असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के स्टेट सेक्रेटरी आफताब आलम ने राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कहा कि तेजस्वी यादव झूठ-मूठ का A टू Z का दावा कर रहे हैं। हमारी पार्टी असल A टू Z है। मुजफ्फरपुर में प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए आफताब आलम ने कहा कि आज तेजस्वी यादव कहते हैं कि हमारा एमवाई समाप्त हो गया और अब हम ए टू ज की पार्टी है।
सिर्फ 2 टिकट मुसलमान को
तेजस्वी यादव बताएं की उन्होंने टिकट बांटने के मामले में कितने मुसलमानों को टिकट देने का काम किया है? कुल 22 उम्मीदवारों में 2 टिकट मुसलमान को मिला यह कितना प्रतिशत है। आप जातीय जनगणना का आंकड़ा देख लीजिए और बताइये की वह मुसलमानों ने जिसने 1990 से लालू जी को वोट दिया उस 18 प्रतिशत आबादी वालों को केवल 2 टिकट और 14 % आबादी वाले यादवों को 09 टिकट यह बेइज्जती हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM बिहार में आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बिहार के मुजफ्फरपुर में भी एआईएमआईएम ने अपना प्रत्याशी उतारा है। चुनाव प्रचार के दौरान एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, प्रदेश सचिव इंजीनियर आफताब आलम, स्थानीय उम्मीदवार सहित अन्य कई नेताओं ने मुजफ्फरपुर के एक होटल में प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीतकी।