लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में प्रचार के लिए बिहार पहुंचे ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आरजेडी सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के परिवारवाद पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी बड़े हमले बोले है। ओवैसी ने पटना और औरंगाबाद में जनसभा की।
मोदी क्या आसमां से उतरे हैं
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के रण में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाएं करने बिहार आए असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नासरीगंज में एआईएमआईएम प्रत्याशी प्रियंका चौधरी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। कहा कि मोदी कह रहे है कि वें बायोलॉजिकल नही है, तो क्या वें आसमां से उतरे है। उन्होंने कहा कि धरती पर इंसान हो या कोई और प्राणी, सभी के सभी की उत्पत्ति बायोलॉजिकल तरीके से होती है लेकिन खुद को ऐसा नही कह कर मोदी 21वीं सदी के वैज्ञानिक युग में विज्ञान को ही चुनौती दे रहे है। विज्ञान के युग में अवतार की अवधारणा बेमानी है।
मुजरा कह मोदी कर रहे लोकतंत्र की तौहीन
उन्होंने यह भी कहा कि मोदी की बातों को भी जनता को समझने की जरूरत है। वें चुनाव को मुजरा कह कर लोकतंत्र की तौहीन कर रहे है। हम मोदी की इस तरह की बातों की कड़ी भर्त्सना करते है और अवाम को सावधान करते है कि जनता मोदी के बहकावें में नही आए। ओवैसी ने कहा कि हम मोदी को तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री नही बनने देने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे और इंशा अल्लाह हम इसमें कामयाब भी होंगे।
लालू-तेजस्वी से चुकता करेंगे हिसाब
ओवैसी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के परिवारवाद पर हमला बोलते हुए अपनी पार्टी के चार विधायकों को आरजेडी में शामिल करा लेने का बदला लेने का भी ऐलान किया। कहा कि लालू और तेजस्वी कान खोलकर सुन लो औवैसी तुमसे बदला लेने बिहार आया है। लोकसभा चुनाव में तुम दोनों बाप-बेटे से पाई-पाई का हिसाब और कर्जा चुकता करने आया हूं। चार विधायकों को आरजेडी के पाले में करने का तुम्हारा कर्जा सूद समेत चुकाऊंगा, तुम्हे कहीं का नही रहने दूंगा।
आज बिहार में अमित शाह और जेपी नड्डा की रैली… आखिरी चरण में भाजपा ने झोंकी ताकत
चुनावी सभा को ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किशनगंज से प्रत्याशी व विधायक अख्तरुल इमान, यूथ एआईएम आईएम के प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन, बक्सर से प्रत्याशी व पूर्व विधायक ददन पहलवान, काराकाट की कैंडिडेट प्रियंका चौधरी एवं सामाजिक कार्यकर्ता गांधी चौधरी आदि ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व ओवैसी ने बिहार में सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत औरंगाबाद के हसपुरा प्रखंड के अमझरशरीफ स्थित सैयदना कादरी बगदादी के मजार पर चादपोशी और जेयारत कर की। इस दौरान ओवैसी को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी।