गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरकाहां पुल के पास सोमवार रात एआईएमआईएम (AIMIM) जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या (Murder) कर दी गई। वह चौराव पंचायत के पूर्व मुखिया, एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव एवं सारण प्रभारी, गोपालगंज सदर विधानसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी और गोपालगंज इस्लामिया मदरसा के सचिव भी थे। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एसआईटी ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
अब्दुल सलाम बाइक पर सवार होकर तुरकाहां पुल की ओर से गोपालगंज की ओर आ रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। पीठ में बाईं ओर गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें सदर अस्पताल में लाया गया। वहां डॉक्टरों की देखरेख में इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा था। इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
रंजिश में हत्या को अंजाम दिया गया
एसपी ने कहा प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है। जल्द हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा।