लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा है। इधर सातवें चरण के लिए भी जोर शोर से प्रचार अभियान चला रहा है। अंतिम चरण के लिए सभी राजनीतिक दल पूरा जोर लगा रहे हैं। आज बिहार में पीएम मोदी तीन जनसभा कर रहे हैं तो वहीं चुनाव को लेकर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owasi) भी आज पटना पहुंचे हैं। वह आज शाम में पाटलिपुत्र से अपने कैंडिडेट मोहम्मद फारूक रजा के लिए जनसभा करेंगे।
उससे पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने छठे चरण के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इस बार हमें प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनने देना है। ओवैसी ने कहा हमारी बस एक ही कोशिश है कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने नहीं देना है।
‘अभी गाना गा रहे हैं तेजस्वी यादव, 4 जून के बाद रोना शुरू हो जाएगा’
इसके साथ ही अमित शाह के उस बयान, जिसमें यह कहा गया था कि 400 पार सीट दीजिये हम मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे। इसपर जवाब देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वो पक्का आरक्षण को खत्म कर देंगे, संविधान को खत्म कर देंगे, उनके इरादे भी यही है।
बता दें कि बिहार में किसी गठबंधन में न रहने के बावजूद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम दोनों प्रमुख गठबंधन राजग और आईएनडीआईए के प्रत्याशियों को कुछ सीटों पर परेशान कर रही है। बिहार में ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी आठ संसदीय सीटों पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं। चार सीटों पर मुसलमान तो चार पर हिंदू उम्मीदवार हैं।