बिहार के 9 सीटों पर एआईएमआईएम पार्टी चुनाव लड़ेगी ।किशनगंज स्थित पार्टी कार्यालय में सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान की मौजूदगी में प्रदेश सचिव आफताब अहमद ने सीटों के नाम का ऐलान किया। उन्होंने कहा की एआईएमआईएम पार्टी अगले चार चरणों में होने वाले चुनाव में मजबूती के साथ अपने उम्मीदवारों को उतारेगी। उन्होंने बताया की शिवहर ,गोपालगंज, पाटलीपुत्र ,महाराजगंज,मुजफ्फरपुर,मधुबनी,जहानाबाद, काराकाट,बाल्मिकी नगर या मोतिहारी में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।
ट्रक की चपेट में आई बाराती गाड़ी, आधा दर्जन लोग घायल, दो की मौ’त
‘राजद की वजह से कटिहार से चुनाव नहीं लड़ी AIMIM’
प्रदेश सचिव ने कहा की कुछ सीट पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है जबकि कुछ सीटों पर बाकी है । उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा की राजद के द्वारा मुस्लिम यादव समीकरण की बात की जाती है लेकिन सिर्फ दो मुसलमानो को राजद के द्वारा टिकट दिया गया, जो दर्शाता है की ये मुसलमानो के कितने बड़े रहनुमा है ।वही प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा की हमने राजद के साथ उदारता दिखाते हुए दो सीटों यथा अररिया और कटिहार में अपना उम्मीदवार खड़ा नही किया, लेकिन बीजेपी हमारी गर्दन काटना चाहती है और राजद हमे गुलाम बना कर रखना चाहती है ।उन्होंने कहा की आगे जहां जरूरत पड़ेगी वहा पार्टी चुनाव लड़ेगी ।वही उन्होंने किशनगंज सीट पर चुनाव जीतने का दावा किया है। पत्रकार वार्ता में आदिल हसन सहित अन्य लोग मौजूद थे।