त्योहारी सीज़न में एक ओर जहाँ ट्रेनों में टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो जाती है वहीं हवाई यात्रा भी महंगी हो जाती है। बिहार से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली और अन्य राज्यों में रोजी रोटी के लिए जाते हैं। त्योहारों में यह वापस पटना और बिहार के अन्य जिलों में जाते हैं। इसको लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, हालांकि रेलवे द्वारा कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलवाई जाती है लेकिन यह नाकाफी होता है। इसके अलावा जो हवाई जहाज से यात्रा करना चाहते हैं उनके लिए भी परेशानी हो जाती है। वजह ये की त्यौहार में फ्लाइट के टिकट भी महंगे हो जाते हैं।
परिवार के साथ होली मनाने की चाहत ने हवाई सफर को महंगा कर दिया है। 19 मार्च से ही देश के प्रमुख शहरों से पटना आने वाले विमानों का किराया काफी महंगा हो गया है। पटना के हवाई यात्रियों का कहना है कि विमान किराये में वृद्धि की यह स्थिति केवल बिहार के शहरों में ही देखी जाती है। स्थिति यह हो गई है कि दो बच्चों समेत एक छोटे परिवार को होली में घर आने में एक लाख तक एकतरफा खर्च पड़ रहे हैं।
23 मार्च को दिल्ली से पटना आने का किराया अधिकतम 22 हजार पार कर गया है। सामान्य दिनों में यह चार हजार के आसपास होता है। एयर इंडिया के दोपहर 1.35 बजे उड़ान भरने वाले विमान एआई 407 का किराया 22 हजार 513 रुपये है। वहीं दिल्ली से विस्तारा की सुबह 8.20 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट यूके 717 का किराया 21337 रुपये है। इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 2373 का किराया 19 हजार 183 रुपये हो गया है।
20 मार्च को दिल्ली पटना का न्यूनतम किराया 11 हजार 938 रुपये और अधिकतम किराया 20 हजार 938 रुपये पर पहुंच गया है। बेंगलुरु-पटना मार्ग की बात करें तो 20 मार्च को सबसे सस्ता किराया स्पाइस जेट के विमान एसजी 531 का 10900 रुपये व इंडिगो के विमान संख्या 6ई 6243 का किराया 12002 रुपये है। इस मार्ग पर 22 मार्च को किराया सबसे अधिक है।
विस्तारा की एक अन्य फ्लाइट यूके 715 का किराया 17137 रुपये पर पहुंच गया है। सबसे कम किराया स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 8104 का 12 हजार 827 रुपये है। विस्तारा की एक अन्य फ्लाइट एसजी 8721 का किराया 12 हजार 829 रुपये है। 23 मार्च को न्यूनतम किराया 13 हजार रुपये है। वहीं 19 मार्च को न्यूनतम किराया 9418 रुपये है जबकि अधिकतम किराया 17 हजार 137 रुपये है।
विस्तारा की फ्लाइट यूके 810 का किराया इस दिन 20 हजार 907 रुपये है। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 5293 का किराया 20 हजार 695 रुपये पर पहुंच गया है। कोलकाता से पटना का किराया 21 मार्च से महंगा हो गया है। इस दिन उपलब्ध तीनों विमानों में न्यूनतम किराया 7889 रुपये पर है। 22 मार्च को न्यूनतम 7364 और अधिकतम 7889 रुपये है। इन विमानों किराये में अगले दो दिनों में और बढ़ोतरी के आसार हैं।
होली में सबसे महंगा किराया 22 मार्च को मुंबई-पटना मार्ग पर है। इस दिन मुंबई से पटना का एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 673 का किराया 29 हजार 985 रुपये है। इंडिगो की फ्लाइट 6ई 5173 का किराया 21 हजार 459 रुपये है। इसी दिन इंडिगो की फ्लाइट 6ई2043 का किराया 23349 रुपये है। मुंबई-पटना मार्ग पर किराये में तेजी 20 मार्च से देखी जा रही है।