राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद अजय निषाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और बीजेपी के द्वारा छल किए जाने से छुब्ध होकर मैं पार्टी के सभी पद के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस की सदस्यता लेंगे और मुजफ्फरपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। अभी थोड़ी देर पहले सांसद अजय निषाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह मुलाकात भी की है।
इससे पहले मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से उन्होंने अपने नाम के बाद ‘मोदी का परिवार’ टैग को भी हटा लिया था। अजय निषाद को इस बार मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया है जिससे वह नाराज चल रहे हैं। मुजफ्फरपुर सीट से लगातार मोदी लहर में 10 सालों तक सांसद रहे अजय निषाद ने आज बीजेपी से इस्तीफा डे दिया है।
बता दें कि महागठबंधन में हुए सीट बंटवारे में मुजफ्फरपुर सीट कांग्रेस के खाते में आई है। माना जा रहा है कि अजय निषाद कांग्रेस के टिकट पर महागठबंधन से मुजफ्फरपुर के प्रत्याशी हो सकते हैं। कांग्रेस अजय निषाद को टिकट दे सकती है क्योंकि वह 2014 से लगातार मुजफ्फरपुर के सांसद बने हुए हैं। 2014 में उन्होंने कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को दो लाख 22 हजार के करीब वोट से हराया था। कांग्रेस यह मानती है कि अजय निषाद आते हैं तो उनकी जीत सुनिश्चित होगी।
अजय निषाद आरजेडी के टिकट पर मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली कुढ़नी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में आए थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2019 में अजय निषाद ने मुकेश सहनी की पार्टी के उम्मीदवार राज भूषण चौधरी निषाद को हराया था। हालांकि इस बार बीजेपी ने राज भूषण चौधरी निषाद को ही मुजफ्फरपुर से प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में अजय निषाद कांग्रेस का हाथ थाम कर तीसरी बार सांसद बनेंगे या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।