मुजफ्फरपुर लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार बनते ही अजय निषाद (Ajay Nishad) अब बदल गए हैं। जनसंपर्क अभियान के तहत उन्हें मुसलमानों का विरोध झेलना पड़ा था। लेकिन अब हार के डर से उन्होंने 2020 में तब्लीगी जमात के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर माफी मांगी है। इतना ही नहीं अजय निषाद ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कंबल शाह मजार पर चादरपोशी से की।
बीजेपी के कहने पर दिया था बयान
बताया जा रहा है कि तबलीगी जमात और मदरसों पर किए गए विवादास्पद बयान के चलते मुस्लिम समुदाय नाराज है। कहा जा रहा है कि नाराजगी को देखते हुए उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत कंबल शाह मजार से की।मुजफ्फरपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद ने कहा कि मेरे इस बयान से लोग नाराज हैं। मैंने बहुत पहले कोरोना काल के दौरान यह बयान दिया था। उस दौरान लोग परेशान थे। पार्टी की ओर से बयान देने को कहा गया था। इस दौरान भूल से यह बयान दे दिया था। इस बयान से किसी को कोई तकलीफ है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि हम लोग सभी धर्म को मानने वाले नेता हैं।
वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि मजार पर चादरपोशी करके अजय निषाद ने अपनी पिछली गलतियों के लिए माफी मांग ली है। अब मुस्लिम समुदाय उनके साथ खड़ा होगा और उनकी जीत में योगदान देगा। इससे पहले एक रोड शो के दौरान अजय निषाद को मुसलमानों का विरोध झेलना पड़ा था। लोगों अजय निषाद मुर्दाबाद और अजय निषाद वापस जाओ के नारे भी लगाए थे।