कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) के बेटे आकाश प्रसाद सिंह (Akash Prasad Singh) को महाराजगंज सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। महाराजगंज लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर मंगलवार (23 अप्रैल) को उन्होंने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए बड़े अंतर से जीत का दावा किया है।
बड़े मार्जिन से जीतूंगा महाराजगंज सीट
आकाश प्रसाद सिंह ने लिखा, “महाराजगंज से लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर मैं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी खासकर हमारी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष, सीपीपी चेयरपर्सन आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, जनप्रिय नेता हमारे पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूं। मेरे जैसे एक छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए और विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। महाराजगंज की जनता के आशीर्वाद से मैं इस सीट को बड़े मार्जिन से जीतूंगा।”
सिग्रीवाल से होगा आकाश का मुकाबला
महाराजगंज लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी ने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को टिकट दिया है। 2019 में भी वो जीते थे। इस बार भी फिर से मौका मिला है। आकाश प्रसाद 2019 में भी चुनाव लड़े थे। हालांकि हार गए थे। उपेंद्र कुशवाहा ने पूर्वी चंपारण से आरएलएसपी का टिकट दिया था। इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से होने वाला है।
बता दें कि बीते सोमवार (22 अप्रैल) की शाम कांग्रेस ने बिहार की पांच लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी। पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह, समस्तीपुर से सन्नी हजारी और सासाराम से मनोज कुमार को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। आज कांग्रेस ने मीरा कुमार के बेटे को पटना साहिब से बनाया उम्मीदवार है।