महाराजगंज में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश प्रसाद सिंह (Akash Prasad Singh) ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि इस सरकार ने कुछ काम नहीं किया। बस महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया है। वहीं अगर इस बार केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हजार के पार पहुंचे सिलेंडर के दाम को 500 तक लाने का काम करेंगे। युवाओं को नौकरी देने के साथ गरीबों को साल में एक लाख रूपए देंगे। उन्होंने कहा कि अगर हम सांसद बनते हैं तो महाराजगंज लोकसभा के सभी परिवारों को प्रतिवर्ष एक लाख रुपए देने का काम करेंगे।
नामांकन से पहले रोड शो
नामांकन से पहले रोड शो करते हुए वह समाहरणालय पहुंचे थे। इसमें भरी संख्या में इनके समर्थक मौजूद थे। नामांकन से पहले आकाश भगवान शिव की शरण में गए। आकाश अपने पिता अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। नामांकन के बाद राजेन्द्र स्टेडियम में एक जनसभा का आयोजन किया गया है जिसमें इंडी गठबंधन के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
दो दिन बिहार में डेरा डालेंगे पीएम मोदी… पटना में रोड शो, हाजीपुर, छपरा और मुजफ्फरपुर में जनसभा
सिग्रीवाल से होगा मुकाबला
बता दें कि कांग्रेस ने महाराजगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह को उम्मीदवार बनाया है। आकाश का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से होगा। अखिलेश सिंह कांग्रेस कोटे से राज्यसभा गए तो उनके बाेटे को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा। महाराजगंज राजपूत-भूमिहार की आबादी वाला इलाका है, बीजेपी नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की इस क्षेत्र में अच्छी पकड़ है अब कांग्रेस ने भी जातीय समीकरण का चेहरा बनाकर युवा चेहरा को वहां से उतारा है। महाराजगंज में 25 मई को वोटिंग होनी है।