बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होंगे। चुनाव से करीब 10 महीने पहले ही बीजेपी एक्टिव हो गई है। आज शुक्रवार को दिल्ली में बिहार बीजेपी नेताओं की केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर बैठक हुई। जहां पार्टी ने अगले 6 महीने का टारगेट सेट किया। 15 दिन बाद फिर से कोर कमेटी की बैठक होगी। बीजेपी की इस बैठक को लेकर बिहार कांग्रेस ने निशाना साधा है।
नतीजे तो कल आएंगे और सच्चाई सामने आएगी, राज्य में ईंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही: राजेश ठाकुर
दिल्ली से पटना लौटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बीजेपी कितन भी बैठक कर ले उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। बिहार भाजपा से लोग नाराज़ हैं. दुबारा बिहार में उनकी सरकार नहीं बनने वाली है। वहीं बिहार में हुई चार सीटों पर उप चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कल का इंतजार कर लीजिये, झारखंड और महाराष्ट्र दोनों जगह इंडी गठबंधन की सरकार बनने वाली है। वहीं अडानी मामले पर उन्होंने कहा कि तुरंत गिरफ़्तारी होनी चाहिए।