बिहार के सिवान और सारण जिले में जहरीली शराब से तीन दर्जन लोग की मौत हो गयी। इस खबर के बाहर आते ही राजनीतिक संग्राम शुरू हो गया है। विपक्ष पूरी तरह से NDA सरकार पर हमलावर हो गयी है। अब इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कूद पड़े है। उन्होंने कहा कि दोनों जगह उनकी (NDA) की ही सरकार है, इसलिए दोनों की बाँडिंग अच्छी रहती है।
दरअसल, गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए जहरीली शराब कांड पर अखिलेश यादव ने कहा कि योगी जी से क्यों नहीं पूछने जा रहे हो कि बिहार में शराब कैसे जा रही है। अगर बिहार में शराब जा रही है और पत्रकार साथी कह रहे हैं कि यूपी से जा रही है तो इसका मतलब है कि मुख्यमंत्री जी को पता होगा कि कैसे जा रही है। अब तो दोनों तरफ इनकी सरकार है। बिहार में बीजेपी के समर्थन की सरकार है और यहां पर बीजेपी की सरकार है। बॉन्डिंग अच्छी चल रही होगी, इसलिए शराब पहुंच रही हैं वहां पर।
बता दें कि बिहार में जहरीली शराब (Poisonous Liquor In Bihar) पीने से अलग-अलग जिले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। सीवान में 20 और छपरा में 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं गोपालगंज में पिता-पुत्र की शराब पीने से हालत खराब हो गई है। आनन-फानन में परिजन उन्हे अस्पताल ले गए। जहरीली शराब की मौत को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। तो वहीं सत्ता पक्ष की ओर से सफाई दी जा रही है