बिहार में 42 साल बाद अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। यह दो दिवसीय कार्यक्रम सोमवार से विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में शुरू हो गया। आज यानी 20 जनवरी को देशभर के विधानसभा अध्यक्ष पटना में जुटेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, जबकि मुख्य भाषण लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने देंगे। यह ऐतिहासिक सम्मेलन 1982 के बाद बिहार में आयोजित हो रहा है। उस समय कांग्रेस नेता राधानंदन झा विधानसभा अध्यक्ष थे।
देशभर से जुटेंगे 300 से अधिक प्रतिनिधि
इस सम्मेलन में देशभर के पीठासीन अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। 28 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, 6 विधान परिषद के सभापति, केंद्र शासित प्रदेशों के स्पीकर समेत करीब 300 अतिथि इस सम्मेलन का हिस्सा लेंगे। राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
छपरा : राजेन्द्र स्टेडियम परिसर में नवनिर्मित बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड का सारण के सांसद ने किया उद्घाटन
इस सम्मेलन में देशभर के पीठासीन अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। 28 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, 6 विधान परिषद के सभापति, केंद्र शासित प्रदेशों के स्पीकर समेत करीब 300 अतिथि इस सम्मेलन का हिस्सा लेंगे। राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।