बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव केके पाठक की तनातनी की ख़बरों ने खुब सुर्खियाँ बटोरी थी। इस्थिति ऐसी बन गई थी कि खुद सीएम नीतीश कुमार को हस्तक्षेप करना पड़ा था। जिसके बाद दोनों के बीच टकराव पर विराम लगा था। लेकिन एक बार फिर से दोनों के बीच खटपट अंदाजा लगाया जा रहा है। क्योंकि आज शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर अचानक सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे। बताया जा रहा है कि प्रो. चंद्रशेखर, के. के. पाठक की शिकायत लेकर ही सीएम के पास पहुंचे थे। क्योंकि प्रो. चंद्रशेखर के जाने के बाद नीतीश कुमार ने के. के. पाठक को सीएम आवास पर बुलाया ।
प्रो. चंद्रशेखर के बाद के.के. पाठक से मिले CM नीतीश
मिली जनकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर शिक्षा विभाग से जुड़ी जानकारियों को लेकर सीएम से मिले। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग में नियुक्ति में गड़बड़ी की बात सीएम के सामने रखी। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को ये बताया कि शिक्षा विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जा रही नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं। सीएम से चर्चा के बाद शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर वहां से निकल गए। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक को बुलाया और आउटसोर्सिंग नियुक्तियों को लेकर सवाल किए। केके पाठक ने भी सीएम के सामने अपना पक्ष रखा।
शिक्षा मंत्री का आरोप
बता दें कि दो दिन पहले ही शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अपने भाषण में केके पाठक पर निशाना साधा था। उन्होंने अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा था कि एक अधिकारी के फैसले से सरकार की फजीहत हो रही है। चंद्रशेखर ने अपने भाषण में चर्चा की थी कि विभाग में आउटसोर्स से नियुक्ति की जा रही है। इस नियुक्ति में कई गड़बड़ियां हैं, पदाधिकारी इसकी जांच करें। इसके दो दिनों बाद मंत्री ने मुख्यमंत्री से भी मिलकर अपनी बात रखी। यह सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।