बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। बिहार सरकार की तरफ से सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी चल रही है। वही शिक्षक भर्ती को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के सरंक्षक जीतन राम मांझी ने शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। साथ ही डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की है।
“वोट दें बिहारी,नौकरी पाएं बाहरी”
बता दें कि बिहार में शिक्षकों के 1.70 लाख पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सफल भी हुए थे। परीक्षा से पहले ही सरकार ने डोमिसाइल नीति हटा दी थी। जिससे अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल हुए और सफल भी हुए। बताया जा रहा है कि प्राइमरी शिक्षक के रूप में बिहार से अधिक दुसरे प्रदेशों के अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
जिसके बाद से डोमिसाइल नीति हटाए जाने का विरोध फिर से शुरू हो गया है। जीतन राम मांझी से विरोध जताते हुए एक्स पर लिखा “बिहार के पढे लिखे युवा मजदूरी करे दुसरे राज्यों में और बिहारियों के हिस्से की सरकारी नौकरी आप बेच दें “लैंड फॉर जॉब” और “मनी फॉर जॉब” के तहत। बिहारी नौकरियों पर पहला अधिकार मांगें बिहारी बेरोज़गार, वोट दें बिहारी,नौकरी पाएं बाहरी यह नहीं चलेगा। सूबे में डोमिसाइल नीति लागू हो।”