बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोलते हुए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई है। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के नेता देश के महान नेताओं और महापुरुषों का अपमान करने की साजिश में जुटे हुए हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि “भाजपाई कान खोल कर सुन लें, बाबा साहेब अंबेडकर हमारे Fashion भी हैं, Passion भी हैं, Inspiration भी हैं और Motivation भी हैं।” उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाया कि वे महान नेताओं को अपमानित करने का षड्यंत्र रच रहे हैं।”
राजद नेता ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि “आरएसएस और भाजपा ने पहले महात्मा गांधी को गाली दी, फिर जननायक कर्पूरी ठाकुर को निशाना बनाया, पंडित नेहरू को अपमानित किया और अब बाबा साहेब अंबेडकर पर निशाना साध रहे हैं।” तेजस्वी ने भाजपा नेताओं को “माफीवीर” कहकर कटाक्ष किया और उनके इस रवैये को “सिनिस्टर डिज़ाइन” यानि सोची समझी रणनीति के तहत अहित करने वाला बताया।
तेजस्वी यादव के इस बयान को विपक्षी दलों के महागठबंधन “इंडिया” की रणनीति के तहत भाजपा के खिलाफ आक्रामक रुख के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि पार्टी का लक्ष्य दलित और पिछड़े वर्गों को हाशिए पर लाना है और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाना है।