केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में नशामुक्ति को लेकर सरकार के पक्ष को रखा। अमित शाह देश भर में नशा मुक्ति की बात कर रहे हैं। लेकिन उनके इस भाषण को जदयू ने अलग ही अंदाज में लिया है। वित्त मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता ने अमित शाह और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि गृह मंत्री तो नशामुक्ति का संकल्प दुहरा रहे हैं। तो दूसरी ओर बिहार भाजपा के नेता नशा को बढ़ावा देना चाहते हैं।
स्कूल बस पलटी, 7 स्टूडेंट्स की मौ’त, 40 से अधिक घायल
विजय चौधरी ने जताया आश्चर्य
विजय चौधरी गृह मंत्री के बयान से सहमत तो हुए लेकिन आश्चर्य जताया कि भाजपा नेता कैसे नशामुक्ति की बात कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में भाजपा के ही नेता शराब को लेकर राजनीति कर रहे हैं। नशा को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे में अमित शाह का नशामुक्ति का दावा आश्चर्यजनक है।
भाजपा नेता नहीं चाहते शराबबंदी
बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा के किसी नेता ने नहीं कहा कि लोगों को शराब छोड़ देना चाहिए। बल्कि भाजपा के नेता शराबबंदी ही नहीं चाहते हैं। एक ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में कहते हैं कि पाकिस्तान से नशीले पदार्थों की तस्करी भारत में की जाती है, जो गैरकानूनी है और इसके विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। तो दूसरी ओर भाजपा नेता बिहार में भाजपा शासित प्रदेशों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश आदि जगहों से प्रतिबंधित शराब आने एवं इसके सेवन से गरीब लोगों की मौत पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।