बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज में पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाम जमकर बोले। पहले तो उन्होंने जनता से भाजपा को 400 सीटों के पार ले जाने का वादा कराया। इसके बाद कांग्रेस और लालू यादव पर खूब बरसे। अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता ने हर बार हमारी झोली कमल से भर दी। 2014 में आए तो 31 सीटें दी, 2019 में 39 सीटें मिली। इस बार 40 सीटें देनी है। अभी मोदी जी आए थे और 2 लाख करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इतने साल तक कांग्रेस और लालू यादव बिहार में सत्ता में रहे लेकिन कर्पूरी ठाकुर का कोई सम्मान नहीं किया। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न पीएम मोदी ने दिया। कांग्रेस ने अपने परिवार को सम्मान दिया। लालू यादव ने भी पिछड़ों के नाम पर परिवार का भला किया।
Live : Amit Shah in Bihar : बिहार दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, पालीगंज में है सभा
सोनिया-लालू का एक-एक लक्ष्य
वहीं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है। जबकि लालू यादव का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे तेजस्वी यादव को सीएम बनवाना है। गरीब, पिछड़े, दलितों का भला सिर्फ नरेंद्र मोदी और भाजपा कर सकती है। हमने कई काम पिछड़ों के लिए किया है। कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ा, अतिपिछड़ा का अपमान किया। अमित शाह ने दावा किया कि कांग्रेस ने पिछड़ों के भले करने वाले रिपोर्ट को दबाए रखा। लेकिन आज लालू यादव उसी कांग्रेस की गोद में बैठे हैं। पिछड़ा वर्ग आयोग को कांग्रेस ने संवैधानिक मान्यता नहीं दी। यह काम भी नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार ने किया। ओबीसी उद्यमियों के लिए वीसी फंड बनाया भाजपा सरकार ने।
भू-माफियाओं को उल्टा लटका कर सीधा करेंगे : अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि जिन्होंने पूरा जीवन पिछड़े का विरोध किया है, वो कांग्रेस के गोदी में बैठे लालू यादव आपका कभी भला नहीं कर सकते। वे सिर्फ पिछड़ों, अतिपिछड़ों, गरीबों की जमीन हथिया सकते हैं। लालू यादव को साफ चेतावनी है कि डबल इंजन की सरकार यहां बन चुकी है और अब भू माफियाओं को उल्टा लटका कर सीधा करने की शुरुआत होगी। हमारी सरकार गरीबों की जमीन हथियाने वाले को सीधे जेल भेजेगी। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी को मौका दिया गया, तो अब हम विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिए। अब तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए वोट मोदी जी मांग रहे हैं। लेकिन ये लोग अपने कुनबे को बढ़ाने के लिए वोट मांग रहे हैं।
गृह मंत्री ने बताया कि भाजपा की सरकार मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड, विश्वकर्मा योजना, उज्जवला योजना सबकुछ पिछड़े, अतिपिछड़े, गरीबों के लिए लेकर आई है। राजद और कांग्रेस दोनों घपला घोटाला करने वाली पार्टी है। राजद ने चारा, मेधा, वर्दी, पशुपालन, बालू, वर्दी घोटाला किया और ऐसा ही काम किया। कांग्रेस ने भी कॉमनवेल्थ, बोफोर्स, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, 2 जी घोटाला किया। जबकि मोदी जी 23 साल से सीएम और पीएम हैं लेकिन 25 पैसे का भी आरोप नहीं लगा सकते। मोदी जी को तीसरा मौका दीजिए, गरीबी से मुक्त भारत बनाने का काम नरेंद्र मोदी जी करेंगे।
इसके बाद धारा 370, कश्मीर और अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर भी अमित शाह ने लालू यादव और कांग्रेस को घेरा। उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि लालू यादव तक आवाज पहुंचाओ कि कश्मीर हमारा है। धारा 370 हटनी चाहिए थी। लालू और कांग्रेस ने कश्मीर को उलझा दिया था धारा 370 में लेकिन मोदी जी ने कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का बना दिया। अयोध्या में मंदिर बनने का विरोध भी लालू यादव ने किया था और आडवाणी जी को गिरफ्तार किया था। लेकिन मोदी जी ने मंदिर भी बनवाया और प्राण प्रतिष्ठा भी की। मोदी जी ने देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त किया। पिछड़े और अतिपिछड़ों का उत्थान भी मोदी जी ही कर सकते हैं।