गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान पर सियासत जारी है। गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह पर विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि अमित शाह पागल हो गए हैं। उनके बयान को हमने सुना है, यह घृणा कार्य है। उन्हें फ़ौरन इस्तीफा दे देना चाहिए।
अमित शाह के इस बयान के बाद से विपक्ष हमलावार है। कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू यादव का भी बयान सामने आया है. लालू यादव ने कहा कि अमित शाह पागल हो गए हैं। उन्हें बाबा साहब अंबेडकर से नफरत होगी। हम उनके इस पागलपन की निंदा करते हैं। बाबा साहब अंबेडकर महान हैं। उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए और चले जाना चाहिए।
बिहार में कांग्रेस और RJD का गठबंधन मजबूत… तीसरे मोर्चे की संभावनाओं पर विराम
बता दें कि संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। आंबेडकर का नाम सौ बार लें, लेकिन आंबेडकर के बारे में कांग्रेस पार्टी का भाव क्या है, ये मैं बताता हूं।
कांग्रेस और अन्य विपक्षी सदस्यों द्वारा राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस पर हमला करने के दौरान बीआर अंबेडकर से संबंधित टिप्पणी के विरोध में बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। कांग्रेस द्वारा अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य भाजपा नेताओं द्वारा विपक्षी पार्टी पर हमला करने के साथ ही यह मुद्दा एक बड़े राजनीतिक विवाद में बदल गया।