केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज बिहार दौरे पर थे। यहां उन्होंने सासाराम के कैमूर और काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए औरंगाबाद में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने एनडीए की बड़ी जीत का दावा करते हुए इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। गृह मंत्री अमित शाह ने सबसे पहले काराकाट में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा की। उन्होंने कहा कि सबसे पहले सूर्य देव, देवकुंड, मां मुंडेश्वरी, पायलट बाबा मंदिर को प्रणाम करता हूं।
इधर-उधर गए तो माले आएगा
गृह मंत्री ने कहा कि कल छह चरण के चुनाव हो गए। मेरे पास पांचवे चरणों की रिपोर्ट है। पांच चरण में ही मोदी जी 310 सीटें जीतकर सरकार बनाने का काम करेंगे। छठ और सातवां में चार सौ पार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आप उपेंद्र कुशवाहा के नाम के सामने बटन दबाइए, आपका वोट सीधा पीएम मोदी को जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि थोड़ा सा भी इधर-उधर गए तो माले आएगा तो काराकाट में फिर से नक्सलवाद को बढ़ावाा मिलेगा।
‘पीएम मोदी ने देश-विदेश में फेमस किया मनेर का लड्डू, अब 4 जून को खायेंगे’
गृह मंत्री ने कहा कि मैं राहुल गांधी को कहना चाहता हूं कि हम नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता हैं, परमाणु बम से नहीं डरते हैं। आज कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग नरेंद्र मोदी के खिलाफ अंड-बंड बोलते रहे हैं। इतने सालों से राम मंदिर का मुद्दा लटक रहा था, लेकिन यह लोग विरोध करते रहे। इनलोगों ने राम जन्मभूमि के मसले को अटकाकर, लटकाकर और भटकाकर रखा।
वहीं सासाराम लोकसभा क्षेत्र में जतना को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री तो मोदी जी ही बनने वाले हैं। लेकिन, आप बताओ कि अगर घमंडिया गठबंधन जीतता है तो उनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा? शरद पवार, ममता बनर्जी, लालू यादव बन सकते हैं क्या? राहुल बाबा प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या? जब पत्रकारों ने इनसे पूछा तो इन्होंने कहा कि बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनेंगे।