केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) सोमवार को समस्तीपुर पहुंचे है। यहां वो उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के सरायरंजन स्थित नरघोघी हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे है। इस दौरान अमित शाह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत जय श्रीराम के नारे से की। कहा- युवा मेरे जिगर के टुकड़ा है। अमित शाह ने कहा कि बिहार के वंचितों, पिछड़ों और दलितों के नेता कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारत रत्न’ देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जननायक भारत रत्न बनाने का काम किया। कर्पूरी ठाकुर जी ने अपने जीवन की अंतिम सांस तक गरीबों और पिछड़ों के लिए काम किया। कर्पूरी ठाकुर जी ने मैथिली भाषा को सम्मान देने की मांग की थी और अटल जी ने मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में जगह दी थी।
वहीं राजद और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने आयोग बनाकर पिछड़ा और अतिपिछड़ा को संवैधानिक मान्यता दी। पिछड़ा समाज के आरक्षण पर डाका डालने का काम कांग्रेस ने किया है। कर्नाटक इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा, मैं यहां पीएम मोदी की एक गारंटी देकर जाता हूं कि जब तक देश की संसद में एक भी भाजपा का सांसद है, हम किसी को भी आदिवासी, ओबीसी और दलितों का आरक्षण समाप्त नहीं करने देंगे। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने नीट, मेडिकल और एम्स दाखिले में पिछड़े और अति पिछड़े समाज को आरक्षण दिया। वहीं कांग्रेस पार्टी ने पिछड़े समाज के आरक्षण पर डाका डालने का काम किया है।
खुद को एनडीए का प्रत्याशी समझकर मोदी को दें वोट…’ लवली आनंद ने जनता से की अपील
शाह ने कहा कि मुस्लिम आरक्षण संवैधानिक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी, एससी और एसटी के आरक्षण में कटौती कर उसे मुसलमानों को दे दिया। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक को खत्म कर दिया, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते हैं कि पार्टी के (केंद्र की) सत्ता में आने पर तीन तलाक बहाल कर दिया जाएगा। राजद पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि PM मोदी ने 10 सालों में गरीबों का भला करने का काम किया है। लेकिन अगर यह INDI गठबंधन सत्ता में आया तो बिहार ही नहीं बल्कि देश भर में लालू जैसा जंगलराज लगाने का काम होने वाला है।