केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को मधुबनी और सीतामढ़ी में सभा को संबोधित किया। इसके बाद शाह ने मधुबनी में सभा की। यहां उन्होंने कहा कि लालू जी 15 साल मुख्यमंत्री रहे, कर्पूरी ठाकुर जी को कभी भारत रत्न का ऐलान नहीं किया। नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें भारत रत्न दिया।
उन्होंने कहा कि मैथिली भाषा को आठवी भाषा को 8वीं अनुसूची में डालने का काम अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। उन्होंने कहा, “इस क्षेत्र में पहले दौरा करने जब आया तो बड़ी मात्रा में गौ-हत्या के मामले आते थे। मैं विश्वास दिला के जाता हूं। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो। गौ-हत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे। ये भूमि सीता माता की है। यहां न गाय की हत्या होने देंगे न गाय की तस्करी होने देंगे। ये नरेंद्र मोदी का वादा है।
Loksabha Election 2024 : पहले चार चरणों में अब तक 66.95 प्रतिशत मतदान
खड़गे कहते हैं जम्मू-कश्मीर से बिहार के लोगों को क्या लेना-देना। ये 70 साल में नहीं कर पाए। मोदी जी ने धारा 370 हटाई। राहुल कहते थे 370 हटाई तो खून की नदियां बहेगी। हमने हटा भी दिया कोई कंकड़ भी नहीं चला पाया। देश को हर संकट से कोई बचा सकता है तो वो नरेंद्र मोदी है।
छठे चरण के चुनाव से पहले फिर बिहार आ रहे PM Modi, सीवान और पूर्वी चंपारण में करेंगे रैली
शाह ने कहा कि इंडी वाले जीत भी गए तो प्रधानमंत्री किसे बनाएंगे। इनके पास कोई चेहरा नहीं है। ये साल में 5 प्रधानमंत्री लाएंगे। शाह ने फारुख अब्दुल्ला के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं किसी से नहीं डरता PoK भारत का है, रहेगा और हम वो लेकर रहेंगे। शाह ने मधुबनी में करीब 25 मिनट सभा को संबोधित किया।