केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। शनिवार को पटना आ रहे Amit Shah इस बार दो दिनों तक Bihar में रहेंगे। अमित शाह का यह बिहार दौरा 34 दिनों के अंतराल पर दूसरी बार है। इससे पहले 25 फरवरी को Amit Shah ने चंपारण और पटना में सभा की थी। तब उस दौरे को Bihar में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज माना गया था।
पहले पार्टी नेताओं के साथ बैठक
अमित शाह का यह बिहार दौरा लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति को लेकर ही संभावित है। शनिवार को पटना पहुंचने के बाद वे पार्टी के नेताओं से बात करेंगे। रात्रि विश्राम पटना में ही है तो जाहिर तौर पर बैठकों का दौर लंबा चल सकता है। बिहार में अभी नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बने हैं, तो उनके साथ भी लंबी बैठकों का अनुमान है। इसके बाद दो अप्रैल को सासाराम और नवादा में Amit Shah जनसभा को संबोधित करेंगे।
रैली से पहले तनाव
गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से Bihar सरकार की बेचैनी बढ़ गई है। इसके कई कारण है। पहला तो जाहिर तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री आ रहे हैं तो सुरक्षा आदि के इंतजाम की जिम्मेदारी है। दूसरा कारण ये है कि Amit Shah का बिहार दौरा Bihar भाजपा के नेताओं को चार्ज कर देता है, जो सत्तारुढ़ नीतीश सरकार पर भारी पड़ने लगता है। बेचैनी का तीसरा कारण सासाराम में अमित शाह के दौरे दो दिन पहले फैला साम्प्रदायिक तनाव है। फिलहाल इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।