गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर राजनीति गर्म है। बिहार में सत्तारूढ़ JDU और RJD लगातार अमित शाह के दौरे को लेकर हमालवर है। आज एक बार फिर से बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अमित शाह के ऊपर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अमित शाह के बिहार दौरे का मकसद समाज में नफरत फैलाना है। वो बिहार आकार सिर्फ उलूल-जूलूल बात करेंगे। वो बोलेंगे कि बिहार में जंगलराज आ गया है। वो मुसलमानों के खिलाफ बोलेंगे और हिंदुओं भड़काने का काम करेंगे।
तेजस्वी ने पूछे ये सवाल
तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए बोला कि अमित शाह बिहार आ रहे हैं तो उन्हें ये बताना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा? प्रधानमंत्री ने बिहार को विशेष पैकेज देने, दो करोड़ युवाओं को हर वर्ष रोजगार देने का जो वादा किया था वो कब पूरा होगा उन्हें ये भी बताना चाहिए। महंगाई के बारे में भी उनको बोलना चाहिए लेकिन वो इन सब चीजों पर नहीं बोलेंगे। उनलोगों ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है। तेजस्वी यादव ने प्रधनमंत्री का एक पुराना वीडियो शेयर कर अमित शाह से सवाल किया है। वीडियो में प्रधानमंत्री बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज देने की बात कहते नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर पूछा कि ‘क्या कल गृहमंत्री पूर्णिया में इस पर बात करेंगे?’