केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बीते कुछ समय से बिहार बहुत भा रहा है। आज यानि 11 अक्टूबर को वो एक बार फिर बिहार दौरे पर आए। बता दें की आज जयप्रकाश नारायण(जेपी ) की जयंती है। जेपी के जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गाँव सिताब दियारा(सारण) में कार्यक्रम आयोजित किया गया । अमित शाह इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिताब दियारा गाँव पहुंचे। जहाँ वो जेपी की 14 फीट ऊँची आदमकद मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद वो एक जन सभा को भी संबोधित करेंगे। अपने संबोधन में उन्होंने जेपी के कार्यों को याद किया साथ ही बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर हमला बोला।
ये भी पढ़े: जेपी जयंती पर बोले नीतीश, जब तक जीवित हूं तब तक उन्हें भूल नहीं सकता
जेपी आंदोलन से उपजे नेता कांग्रेस की गोद में जाकर बैठा गए
अमित शाह ने कहा कि जयप्रकश नारायण जी ने1974 में बिहार में राजनीतिक आंदोलन किया। उस आंदोलन में सारे विचार धारा के छात्र जेपी के साथ खड़े हुए थे। अमित शाह ने बिना नाम लिए कहा कि उस आंदोलन से निकले कई लोग पूरा जीवन जेपी और लोहिया जी का नाम लेते रहे। लेकिन जेपी आंदोलन से उपजे वो लोग केवल सत्ता के लिए आज कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि जेपी ने जीवन भर सत्ता के लिए कुछ भी नहीं किया हमेशा अपने सिद्धांत पर बने रहे। और आज पांच बार सत्ता के लिए पाला बदलने वाले बिहार के मुख्यमंत्री बनकर बैठे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अब बिहार की जनता को ये तय करना है कि जेपी के दिखाए मार्ग पर चलने वाली नरेद्र मोदी की सरकार चाहिए या जेपी रास्ते से भटक कर सत्ता चाहने वाली गठबंधन की सरकार चाहिए।