भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संयुक्त मोर्चा की बैठक का समापन खास होने वाला है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda तो एक दिन पहले से ही पटना में हैं। अब पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पटना आ रहे हैं, जिनके नेतृत्व में BJP ने कई राज्यों के साथ केंद्र में भी सत्ता का स्वाद चखा है।
समापन समारोह में होंगे शामिल
अमित शाह का यह बिहार दौरा खास है। अर्से बाद ऐसा होगा जब अमित शाह सिर्फ पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना आ रहे हैं। बीच के दौरों में चुनावी रणनीति और दूसरे प्रोटोकॉल शामिल रहे हैं। लेकिन अमित शाह का यह दौरा पूरी तरह भाजपा के लिए समर्पित है। वे इस यात्रा में किसी दूसरे दल के नेता से नहीं मिलेंगे। उन्हें संयुक्त मोर्चा की बैठक के समापन समारोह में शामिल होना है।
नड्डा ने किया था उद्घाटन
भाजपा के संयुक्त मोर्चा की बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था। अब समापन अमित शाह की मौजूदगी में होगा। अमित शाह रविवार को दोपहर 1.30 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे 3.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। अमित शाह के रोड शो की कोई योजना नहीं है। एक दिन पहले जेपी नड्डा ने रोड शो किया था।