मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर मठ के पास पाटलीपुत्र से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर हुए हमले के एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। घटना 1 जून 2024 की शाम करीब 07:30 बजे की है, जब सांसद के साथ मारपीट, गाली-गलौज और उनके काफिले पर फायरिंग की गई थी। इस संबंध में रामकृपाल यादव द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों में शामिल हैं अखिलेश यादव, सूरज यादव, बिट्टू यादव, बिकाश यादव, गौतम यादव, आदित्य यादव, सत्येन्द्र यादव, पिता चन्देश्वर यादव, सागर यादव, सौंटी यादव सभी अभियुक्तों का निवास गोपालपुर मठ, थाना मसौढ़ी, जिला पटना में है। इनके साथ ही अन्य 35-40 अज्ञात व्यक्तियों पर भी आरोप लगाए गए हैं।
बेटे ने कर दी मां की ह’त्या, पैसे की डिमांड रही कारण
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना एवं नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी पटना के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, मसौढ़ी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने छापामारी कर मुख्य अभियुक्त बिकाश कुमार उर्फ बिकाश यादव, पिता उमेश प्रसाद, निवासी गोपालपुर मठ को गिरफ्तार किया है। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। पटना पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी रहेगी और इस संबंध में किसी भी नई जानकारी को जल्द ही साझा किया जाएगा।