बिहार में गोपालगंज जिले के तात्कालीन DM जी कृष्णैय्या हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन एक फिर जेल से बाहर आ गए हैं। उन्हें पैरोल मिली है। यह पैरोल 30 दिनों की है। आनंद मोहन को इस बार बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल मिली है। पिछले दिनों बेटी की सगाई में शामिल होने के लिए आनंद मोहन जेल से बाहर आए थे। पैरोल की सीमा समाप्त होने के बाद वापस जेल गए थे। अब एक बार फिर आनंद मोहन पैरोल पर बाहर आए हैं।
बेटे चेतन आनंद हैं राजद विधायक
आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद राजद से विधायक बने हैं। आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी के कारण इस बार उन्हें पैरोल मिली है। 10 फरवरी को आनंद मोहन की बेटी सुरभि की शादी पर फलदान और 15 फरवरी को होने वाले विवाहोत्सव के लिए उन्हें पैरोल मिला है। वैसे तो आनंद मोहन की रिहाई की मांग उनके समर्थक करते रहे हैं। फिलहाल उनकी रिहाई तो नहीं हुई है लेकिन पैरोल मिल गई है। इससे वे बेटी की शादी में शरीक हो सकेंगे।
जेल से बाहर आने पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मीडिया को बताया कि उन्हें दो टुकड़ों में 15-15 दिन का पैरोल मिला है। आनंद मोहन ने कहा कि अभी तो पैरोल पर बाहर आए हैं लेकिन आगे भी सबकुछ अच्छा होगा, इतान भरोसा दिलाता हूं।
आनंद मोहन की रिहाई चाहते हैं सीएम नीतीश
सीएम नीतीश कुमार भी पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई चाहते हैं। पिछले दिनों महाराणा प्रताप के स्वाभिमान दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम नीतीाश कुमार ने कहा था कि आनंद मोहन से वे करीब हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वे प्रयास में लगे हैं कि वे बाहर आ जाएं।