बाहुबली सांसद आनंद मोहन को नीतीश सरकार के नियम बदलने से रिहाई तो मिल गई, लेकिन कानूनी चक्कर अभी तक उन्हें घेरे हैं। सुप्रीम कोर्ट में उनकी रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई चल रही है। इस पर शुक्रवार को भी सुनवाई होनी है। गोपालगंज के डीएम रहे जी कृष्णैय्या की पत्नी उमा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। जी कृष्णैय्या की हत्या के आरोप में आनंद मोहन को आजीवन कारावास हुई थी। लेकिन इसी साल नीतीश सरकार ने जेल नियमावली में संशोधन किया। इसके बाद आनंद मोहन की समय से पहले रिहाई हो गई। सुप्रीम कोर्ट में इसी रिहाई को गलत बताते हुए याचिका दायर की गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश सरकार से इस पर एडिशनल एफिडेविट फाइल करने के निर्देश दिए थे।जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ इस मामले पर सुनवाई कर रही है।