जैसे-जैसे बिहार में हो रहे उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे अब यहां की राजनीतिक सरगर्मी तेज़ होती जा रही है। एक निजी कार्यक्रम में मोतिहारी पहुंचे बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन का बड़ा बयान सामने आया है। आनंद मोहन ने उप चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये उपचुनाव सिर्फ दो धाराओं के बीच है। चुनाव के एक तरफ एनडीए तो दूसरी तरफ महागठबंधन है। तीसरा दल या मोर्चे का यहां कोई स्थान नहीं।
आनंद मोहन ने कहा कि तीसरे वाले से ये पूछना चाहिए कि उनकी क्या रचना और संघर्ष है। आंकड़ेबाजी व पैसे के खेल से राजनीति नहीं होती। बिहार में अबतक बहुत सारे लोग आए और गए लेकिन उनका क्या परिणाम हुआ। या तो वे भाजपा में आए या फिर महागठबंधन में गए, तीसरे का यहां कोई विकल्प नहीं रहा और न रहेगा।
विधानसभा उपचुनाव को लेकर हलचल तेज, गया में 3 प्रत्याशियों के पर्चे रद्द
आनंद मोहन ने कहा कि प्रशांत किशोर जी से 23 तारीख को मुलाकात होगी। उन्होंने राजद पर भी करारा कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने उनके शासनकाल को देखा व समझा है और आने वाले 23 तारीख को सबकुछ क्लियर हो जाएगा। उपचुनाव में ज्यादातर सीटें किसकी है ये भी देख लीजिए।