पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अपने बेटे चेतन आनंद के चुनाव लड़ने को लेकर उठ रहे सवालों पर सीतामढ़ी जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि चेतन आनंद शिवहर विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे और वहां कोई “वैकेंसी” नहीं है। आनंद मोहन ने कहा कि “चेतन आनंद ने कुंभ जाकर संन्यास नहीं लिया है। जिस पार्टी की सरकार को बचाया है, उसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की अटकलों पर आनंद मोहन ने कहा कि “अगर इंजीनियर का बेटा इंजीनियर हो सकता है, तो नेता का बेटा नेता क्यों नहीं हो सकता? नई पीढ़ी का राजनीति में स्वागत होना चाहिए।”
वहीं शिवहर की जदयू सांसद लवली आनंद ने प्रेस कांफ्रेंस में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि बाढ़ के दौरान बांध बचाने और पुनौरा धाम के विकास जैसे कार्य किए गए। उन्होंने बताया कि रीगा चीनी मिल, शिवहर से बापूधाम और सीतामढ़ी से रेल लाइन जोड़ने के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि बैरगनिया, घोड़ा सहान और रीगा रेलवे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल विभाग को पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही, ढाका को जिला बनाने की मांग पर सदन में आवाज उठाने का वादा दोहराया। लवली आनंद ने कहा कि उनके चुनावी वादों में से तीन पूरे हो चुके हैं और बाकी वादों को जल्द ही पूरा किया जाएगा।