बिहार शिक्षा विभाग के एक और आदेश ने शिक्षकों में नाराजगी पैदा कर दी है। विभाग ने होली की छुट्टियों के दौरान 25 से 30 मार्च तक 6 दिवसीय आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश दिया है।
19 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षण:
इस आदेश के तहत राज्य के 19 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 24 मार्च को प्रशिक्षण संस्थान में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
होली की छुट्टी पर ग्रहण:
बता दें कि बिहार में कई जगहों पर 25 मार्च और कुछ जगहों पर 26 मार्च को होली मनाई जाएगी। सरकारी स्कूलों में 26 और 27 मार्च को होली की छुट्टी घोषित की गई है। शिक्षकों का कहना है कि विभाग के इस आदेश से उनकी होली की छुट्टी खराब हो जाएगी।
नाराज शिक्षकों का विरोध:
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के इस फैसले पर शिक्षकों में भारी नाराजगी है। शिक्षकों का कहना है कि पहले भी रक्षा बंधन और दुर्गा पूजा की छुट्टियों को लेकर विभाग ने मनमाने फैसले लिए थे।
विवादों में घिरे केके पाठक:
बता दें कि केके पाठक के कई फैसले पहले भी विवादों में रह चुके हैं। हालांकि, वह जल्द ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले हैं।
गुड फ्राइडे की छुट्टी रद्द:
इसके अलावा, शिक्षा विभाग ने 29 मार्च को सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है। पहले यह परीक्षा 25 मार्च को होनी थी, लेकिन होली को देखते हुए इसे 29 मार्च को कर दिया गया है। विभाग ने 29 मार्च को गुड फ्राइडे की छुट्टी भी रद्द कर दी है।