वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर आक्रोश गोष्ठी का आयोजन हुआ। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के जरिए मोदी सरकार हिन्दू मुसलमानों के बीच दरार पैदा करना चाहती है। दरअसल, शहर के अंजुमन इस्लामिया मदरसा में गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर आक्रोश गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित गोष्ठी में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ साथ राजनैतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे।
गोष्ठी में वक्ताओं ने एक स्वर में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का विरोध किया। इस मौके पर एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की वक्फ संशोधन विधेयक के जरिए केंद्र की मोदी सरकार हिंदू और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भारत का मुसलमान इस विधेयक को बर्दास्त नहीं करेगा। वहीं उन्होंने ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी में शामिल सदस्यों से भी विधेयक का विरोध करने की अपील की।
इस दौरान अख्तरुल ईमान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चिराग पासवान पर भी निशाना साधा और कहा कि नीतीश कुमार के लिए ये इम्तेहान का वक्त है कि जेपीसी में मौजूद उनके मेंबर इस विधेयक का समर्थन करते है या फिर विरोध करते है। उन्होंने कहा कि अगर यह विधेयक पारित कर दिया गया तो हमारी हर मस्जिद बाबरी मस्जिद बन जायेगी। इस मौके पर राजद नेता उस्मान गनी, गुलाम हसनैन आदि ने भी विधेयक का विरोध करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। आयोजित गोष्ठी में मौलाना सब्बीर,आदिल हसन, इसहाक आलम, रहीम उद्दीन, इमरान आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।