बिहार के वैशाली के महनार थाना क्षेत्र के महनार बाजार पटेल चौक स्थित बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं ने जमकर उत्पात मचाया । महनार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमार की गाड़ी में तोड़फोड़ किया। घटना को लेकर बताया गया कि उच्च विद्यालय में बैठने के लिए बेंच टेबल नहीं रहने से नाराज छात्राओं ने विद्यालय के सामने महनार महिउद्दीनगर NH 122 B को जाम कर दिया। छात्राओं विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
घटना की सूचना के बाद पंहुची महनार थाने की महिला पुलिस अधिकारी पर विद्यालय के छात्राओं ने आरोप लगाया है कि महिला पुलिस अधिकारी ने छात्राओं पर थप्पड़ चलाया। जिसके बाद गुस्साए छात्राओं ने महनार BEO के गाड़ी पर हमला बोल दिया। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया । इस दौरान दो पुलिसकर्मी को चोट लगने की बात ही सामने आ रही है।
BEO की गाड़ी क्षतिग्रस्त
मिली जानकारी के अनुसार छात्राओं ने जमकर रोड़ा बाजी किया है। वहीं स्कूल प्रशासन के मुताबिक छात्राओं को बहकाया गया है। इसके बाद छात्राओं ने सड़क जाम किया तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया। वही छात्राओं ने यह बताया है कि स्कूल में बैठने का कोई भी साधन नहीं है, जिससे छात्राओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसी से नाराज भारी छात्राओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने कही ये बात
महनार SDO नीरज कुमार ने बताया कि छात्राओं ने BEO के गाड़ी पर पत्थरों से हमला किया था। उनलोगों को समझाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन तबतक पत्थरबाजी से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया। किसी तरह छात्राओं को समझा बुझाकर शांत किया गया। छात्राओं की मांग पर भी ध्यान दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग को इसके लिए चिट्ठी लिखा गया है।