पटना में सड़क हादसे में एक युवक की मौ’त हो गई। घटना से नाराज ग्रामीण सड़क पर उतर आए और पूरा रोड जाम कर दिया। मुआवजे की मांग करते हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया, पुलिस पर भी लोगों ने हमला कर दिया। साथ ही ट्रक को आग लगा दी। घटना बिहटा थाना क्षेत्र के बसौढा गांव के पास बिहटा-सरमेरा पथ की है।
बिहटा थाना क्षेत्र के बसौढा गांव के पास बिहटा सरमेरा पथ पर अनियंत्रितक ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला। हादसे में बाइक सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक युवक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के अदला गांव निवासी राजेश यादव के बेटे अखिलेश कुमार के रूप में हुई है जबकि घायल युवक अदला गांव का रहने वाले रामाधार यादव के रूप में हुई है।
कुशवाहा ने गिनाई अपनी उपलब्धियां, बताया शिक्षा मंत्री रहते कौन-कौन से किए काम
जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों और मृतक के परिजनों ने शव को बिहटा-सरमेरा पथ पर बसौढ़ा गांव के पास रख दिया और मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस टीम पर हमले की जानकारी मिलने के बाद दानापुर डीएसपी 2 पंकज कुमार मिश्रा और ट्रैफिक डीएसपी ललित मोहन सिंह के साथ कई थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के बाद फरार हुए ट्रक ड्राइवर को तलाश कर रही है।