लालू यादव अभी भी दिल्ली AIIMS में भर्ती हैं। इस बीच तेजप्रताप यादव का एक ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। तेजस्वी का कहना है कि दिल्ली AIIMS में लालू यादव को गीता पाठ करने और सुनने से रोका जा रहा है। ट्वीट में उन्होंने गीता के फायदें भी बताए हैं।
गीता पढ़ाने से रोकने वाले को कहा महापापी
तेजप्रताप चाहतें है कि लालू यादव गीता का पाठ करे या सुने। उनका कहना है कि लालू पिता जी को गीता पाठ करना और सुनना काफी पसंद है । तेजप्रताप का कहना है कि लालू यादव को गीता पाठ करने से रोका जा रहा है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बाते कि कौन लालू को गीता पाठ करने या सुनने से रोक रहा है। नाराज तेजप्रताप ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने ये लिखा कि ‘पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया,जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है……गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नही पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी।’ साथ ही वीत में एक तस्वीर भी है जिसमें गीता पढ़ाने के फायदें लिखे हैं।
लालू से मिलानेवालों पर भी चुके हैं तंज
लालू यादव से मिलाने पक्ष विपक्ष सभी के नेता पहुँच रहे हैं । इसपर भी तेजप्रताप ने तंज कर चुके हैं । एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘पापा को परिवार और बिहार की जनता की जरूरत है ना कि चापलूसों की…..कुछ बाहरवाले लोग खुद को मुँह मिया मिठ्ठू बता रहे है,भोला भाला बन पिताजी की सेवा का दिखावा कर रहा..ऐसे कपटी और पाखंडी को जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा..’