बिहार में भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ निगरानी की टीम ने अभियान चला रखा है। कई घूसखोर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी भ्रष्ट कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिस कारण उन्हें हवालात की हवा भी खानी पड़ रही है। नया मामला नालंदा जिले से समाने आया है। नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड कार्यालय में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मांझी की ढाई चाल, महागठबंधन के किले में लगेगी सेंध!
19 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को 19 हजार रुपए लेते हुए निगरानी की टीम ने बदोचा है। दरअसल हिलसा के दाहाविगहा निवासी जितेन्द्र वर्मा के बेटे उमेश प्रसाद ने 20 फरवरी को निगरानी की टीम से शिकायत की थी। उसने बताया था कि डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार दो जमीन का छूटा हुआ जमाबंदी चढ़ाने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगा था। जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक विमलेन्दु कुमार गुलशन के नेतृत्व निगरानी की टीम ने छापेमारी की और आरोपों को सही पाया। डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को 19 हजार रुपए घूस के रूप में लेते हुए निगारनी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।