भ्रष्ट अधिकारियों-पदाधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की कार्रवाई जारी है। अब ईओयू की टीम ने पटना के रानी तालाब के तत्कालीन थानाध्यक्ष पर शिकंजा कसा है। इनकी संपत्ति आय से 61.28 प्रतिशत अधिक मिली है।
अवैध बालू खनन कराकर बनाई संपत्ति
आर्थिक अपराध इकाई की टीम के मुताबिक तत्कालीन थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह का बालू माफियाओं से संबंध है। इन्होंने अपने पद की दुरुपयोग कर संपत्ति अर्जित की है। बुधवार को ईओयू की टीम ने सतीश के पटना के गोला रोड स्थित मकान, पैतृक घर भोजपुर जिला अंतर्गत कुल्हाड़िया में भी छापा मारा है। टीम द्वारा जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि सतीश् पर 29 मार्च को धारा 13(2) सह धारा पठित धारा 13(1)