बिहार में लुटेरों के निशाने पर स्वर्ण व्यवसायी हैं। अब पूर्णिया में स्वर्ण व्यवसायी से लूट हुई है। केहाट सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनी चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से 4.50 लाख रुपए और 500 ग्राम सोना, एक भर सोने की चेन लूट लेकर गए। पीड़ित दुकानदार के अनुसार लूट गए सोने की कीमत तीन लाख रुपए है।
सीसीटीवी फुटेज के सहारे लुटेरे की पहचान की कोशिश
लूट की सूचना पर सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पदाधिकारी ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा। सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस लुटेरों की पहचान करने में लगी है। दरअसल, भट्ठा बाजार कालीबाड़ी चौक स्थित एकमबा ज्वेलर्स के मालिक घनश्याम प्रसाद बाइक से हरिओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स आ रहे थे। बाइक से उतरते ही बाइक सवार अपराधी आए और उनके हाथ से रुपए और सोने से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। बैग नहीं देने पर अपराधी उन्हें घसीटते हुए 100 मीटर तक ले गए और फिर बैग लेकर फरार हो गए। स्वर्ण व्यवसायी संघ ने पुलिस-प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
भट्ठा बाजार से ही पीछा कर रहे थे लुटेरे
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लुटेरे बाइक सवार का भट्ठा बाजार कालीबाड़ी चौक से ही पीछा कर रहे थे। इस इलाके में पूर्व में भी लूट की घटना हुई है। पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है।