बिहार सरकार अब खेल और खिलाड़ियों के प्रति अपना रुझान बढाती दिख रही है और इसी सन्दर्भ में खिलाडियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है। लगातार बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी यह दावा करते हैं कि हम खिलाड़ियों के प्रति प्रतिबद्ध हैं। अब आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की नीतीश सरकार इन्हें साधने में जुट गई है। प्रदेश सरकार द्वारा ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ अभियान के तहत आज सीएम नीतीश कुमार द्वारा 81 खिलाडियों को नियुक्ति पत्र देने की योजना बनाई गयी। जिसके तहत आज 71 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ प्रदेश के कला, संस्कृति और खेल मंत्री जितेन्द्र राय भी मौजूद रहे।
इन पदों पर दी जा रही नियुक्ति
नीतीश सरकार द्वारा आज खिलाड़ियों को बीडीओ,सीओ, सब इंस्पेक्टर, लिपिक व समूह “ग” वर्गों में नियुक्ति प्रदान किया गया। कई खेल जैसे फुटबाल,साइक्लिंग,रग्बी में बेहतर प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वालों को आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय द्वारा अपने हाथों से नियुक्ति पत्र बांटा गया। इस मौके पर बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेंद्र राय ने कहा, “आज 71 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र हमने दिया है और कई पदों पर नियुक्ति पत्र बांटा गया है। जिसमे बीडीओ, सीओ जैसे पदों पर नियुक्ति दी गई है। वही इस मौके पर कला संस्कृति मंत्री ने कहा है बिहार पुलिस में भी जो बहाली निकाली जाएगी, इसमें एक प्रतिशत खेल कोटा के जरिए बहाली होगी। वहीँ, सरकार की इस पहल से खिलाड़ी काफी खुश और उत्साहित हैं।
खिलाडियों को मिलेगा प्रोत्साहन
दरअसल, इस अभियान के माध्यम से सरकार से नाराज चल रहे पहलवानों सहित अन्य क्षेत्र के स्पोर्टपर्सनल्स को साधने कोशिश की गयी है। साथ हीं खेल में लिप्त बच्चों और वर्तमान खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए भी ये पहल कारगर सिद्ध होगी। आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए महागठबंधन की सरकार ऐसे कई विशेष योजनाओं की तैयारी में है। वहीँ नए साल में पहली बार नीतीश और तेजस्वी एक साथ एक मंच पर दिखे।