विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अररिया जिले से संबंधित अज्ञात लोगों द्वारा एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य करते हुए वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि प्राप्त वायरल वीडियो की जांच हेतु तकनिकी शाखा द्वारा वीडियो का सत्यापन किया गया तो उक्त वीडियो अररिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर के होने की बात पता चली।
तत्पश्चात इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अमानवीय कृत्य में शामिल आरोपियों के विरुद्ध अररिया थाना कांड सं0-451/24, दिनांक-27.08. 2024 धारा-109/117(4) बी०एन०एस० के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना में शामिल मुख्य आरोपी मो० सिफत, एवं रवि शाह एवं अन्य 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा चुकी है एवं उनकी गिरफ़्तारी हेतु निरंतर छापेमारी की जा रही है।
महिलाओं को 15 सितम्बर से ‘सुरक्षित सफर सुविधा’ उपलब्ध करायेगी बिहार पुलिस
दरअसल, यह पूरा मामला अररिया जिले के इस्लामनगर इलाके का है, जहां कुछ लोगों ने एक युवक को चोरी के आरोप में बंधक बना लिया और उसके हाथ बांधकर उसके साथ बेरहमी की। उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल कर उसके साथ अमानवीय कृत्य किया। इसके बाद इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। इसको लेकर राजद नेताओं की ओर से दोषियों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई थी।