बिहार में अररिया लोकसभा सीट से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पिछले दिनों बयान दिया था कि अररिया में रहना होगा, तो हिंदू बनना होगा। सांसद का यह बयान बिहार में सियासी बवाल लेकर आया और बाद में अररिया की सड़कों पर हंगामा भी बरपा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इसमें कूदे और अररिया सांसद के खिलाफ बयान दिया। अब सांसद प्रदीप सिंह ने तेजस्वी यादव पर बरसते हुए साफ कहा है कि उन्हें तेजस्वी यादव के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है। हालांकि प्रदीप सिंह ने हिंदू वाले अपने बयान पर नरम भी हुए हैं और कहा है कि मैंने कोई गलत बात नहीं की। विपक्ष भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है।
प्रदीप सिंह ने कहा कि “अररिया की जनता ने तीन तीन बार मुझे सर्टिफिकेट दिया है। मुझे तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।” दरअसल, हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान प्रदीप सिंह द्वारा दिए गए बयान के बाद राजनीति गर्म है। बिहार सरकार में पूर्व आपदा मंत्री शाहनवाज आलम द्वारा उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। इसके बाद भड़के सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि शाहनवाज आलम ने जिस तरह से उनके खिलाफ बयानबाजी किया है वो निंदनीय है। शाहनवाज आलम के पिता के साथ मैं काम कर चुका हूं। उसे अभद्र भाषा का उपयोग करने से पहले सोचना चाहिए था। जबकि तेजस्वी यादव पर भड़कते हुए सांसद ने कहा कि “तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि ईंट से ईंट बजा देंगे। मुझे तेजस्वी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है मैने कोई गलत बात नहीं कहा है।
हालांकि प्रदीप सिंह अब अपने पुराने बयान से पलट भी गए हैं। अपने पुराने बयान पर प्रदीप सिंह ने कहा कि मैंने सिर्फ अपने हिंदू भाइयों को जागरूक करने के लिए बयान दिया था। मैंने यह नहीं कहा कि सारे मुसलमान हिंदू बन जाओ। उन्होंने कहा कि विपक्ष भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है लेकिन सारी साजिश नाकाम होगी। जबकि विपक्ष का आरोप है कि उन्होंने हिंदू बनने वाली बात मुसलमानों के लिए की थी।