लोकसभा चुनाव के बीच बांका पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और उनके पास से पांच देसी पिस्टल, 10 पिस्टल का मैगजीन, पिकअप वाहन और दो मोबाइल जब्त किए गए हैं।
यह कार्रवाई बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलावरण गांव समीप भागलपुर-दुमका मुख्यमार्ग में की गयी है। बौंसी एसडीपीओ अर्चना सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. सत्यप्रकाश के निर्देश पर यह कार्रवाई सुनिश्चित की गयी। गुप्त सूचना मिली थी कि अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का सक्रिय सदस्य अवैध हथियार बांका जिला पार कर रहा है। इसके बाद वाहन चेकिंग के क्रम में अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार किये गये।
मो. आलम, वर्धमान जिला के आसनसोल नार्थ धधका थाना अंतर्गत हाजिनगर रेलपार्क ओके रोड का रहने वाला। मो. फैयाज, इसी थाना क्षेत्र के बाबुटोला खानपटी का निवासी।
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान कुछ अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। इनकी अपराधिक कुंडली संबंधित जिला से संपर्क कर खंगाली जा रही है। आवश्यक पूछताछ और प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई के तहत दोनों को जेल भेजा जा रहा है।