बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द की करने की मांग को लेकर लगातार विरोध हो रहा है। BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में अब पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज (रविवार, 12 जनवरी) बिहार बंद बुलाया है। उन्होंने व्यापारियों से इस बंद को सफल बनाने का आग्रह किया है। इसका असर अब बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा पटना में भी देखने को मिल रहा है।
पप्पू यादव द्वारा बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर रविवार को बुलाए गए बिहार बंद के आह्वान पर उनके समर्थकों ने पटना के अशोक राज पथ को जाम कर सड़क पर आगजनी की। पप्पू के समर्थक अशोक राजपथ में खुली दुकानों को बंद करवा रहे हैं। पटना के डाकबांग्ला चौराहा के आसपास के दुकानों में बंद समर्थकों ने तोड़फोड़ भी की। बंद समर्थक हंगामा कर रहे हैं और जो भी दुकान खुली है उनमें तोड़फोड़ कर बंद करवा रहे हैं।
पूर्णिया में आज बिहार बंद करते हुए पप्पू यादव के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और फूल देकर लोगों से दुकान और गाड़ी बंद करने की अपील की। पप्पू यादव के मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि यह बंद बिहार की सरकार द्वारा बीपीएससी छात्रों के साथ अन्याय के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पैसा लेकर सभी सीट बेच दिया गया है। इसके खिलाफ बिहार बंद रखा गया है।
अररिया में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर आज बिहार बंद किया जा रहा है। BPSC की पुनर्परीक्षा करवाने को लेकर अररिया जीरो माइल पर जाम कर प्रदर्शन करते पप्पू यादव के समर्थक। NH-57 पर टायर जलाकर गाड़ी रोक कर प्रदर्शन करते व दुकान बंद करवाते पप्पू यादव के कार्यकर्ता। जिससे पूर्णिया-कटिहार-किशनगंज-सिलीगुड़ी के रास्ते हुए बाधित।
हाजीपुर में भी बिहार बंद का असर दिखने लगा है। पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं द्वारा हाजीपुर में मार्केट को बंद कर दिया गया है। बीएससी एग्जाम कैंसिल एवं दुबारा एग्जाम करने को लेकर पप्पू यादव बिहार बंद का कॉल किया था।
सरकार का कर देंगे ‘राम नाम सत्य’… रामनामी ओढ़कर बिहार बंद कराने पटना की सड़कों पर उतरे पप्पू यादव