नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव के मुद्दे को अब एमएलसी चुनाव के समय उठाया है। कहा कि चुनाव समय मेरे द्वारा 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था। इस भाजपा नेता ने 19 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन सरकार बनने के बाद युवाओं से मारपीट हो रही है। रोजगार मांगने पर युवाओं पर लाठियां बरसाई जा रहीं हैं।
एनडीए ने जनादेश चोरी कर बनाया सरकार
तेजस्वी अरवल के कुर्था प्रखंड अंतर्गत कुर्था हाईस्कूल मैदान में एमएलसी चुनाव के महागठबंधन प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमने कई बिंदुओं पर फोकस किया था। उसमें पढ़ाई, सिंचाई, कमाई, कार्रवाई को मुख्य बिंदू मानकर चुनाव लड़ा था, जिसका फल हुआ कि मगध क्षेत्र की जनता ने महागठबंधन को अपार जन समर्थन दिया। मगर, जनादेश की चोरी कर एनडीए ने बिहार में सरकार बनाया, लेकिन आज हालात बद से बदतर हो गई है। युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। पढ़ाई की हालत भी बदतर हो गई है।
मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं तो आम जनमानस कैसे सुरक्षित रह सकता
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री के साथ हुए बख्तियारपुर की घटना पर चुटकी ली व कहा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस कैसे सुरक्षित रह सकता है? कहा कि मैं घटना की घोर निंदा करता हूं। आज पूरी व्यवस्था चरमराई हुई है। कोई किसी की बात सुनने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री कुछ कहते हैं, उपमुख्यमंत्री कुछ कहते हैं। किसी की बात एक-दूसरे से मेल नहीं खा रही है। बिहार में सरकार नहीं चलती है, बल्कि सर्कस होता है।
यह भी पढ़ें : Bihar MLC Election: तेजस्वी ने सरकार को घेरा, पढ़ाई दवाई सिंचाई किसी पर नहीं हो रही कार्रवाई