बिहार के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे। इसी बीच अश्वनी ने नीतीश कुमार के दिल्ली दौर पर खूब तंज किया। कहा चाहे वह दिल्ली जाएं या फिर पूरा देश, नतीजा कुछ नहीं निकलने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले विपक्ष इस बात को तय कर ले कि विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री का दावेदार कौन होगा।
रिमोट कंट्रोल लालू यादव के हाथ में है
अश्विनी चौबे ने बिहार की नई सरकार पर भी खूब प्रहार किया। उन्होंने कार्तिकेय सिंह पर कहा कि आज तक पूर्व मंत्री, जिन्हें कानून मंत्री बनाया गया था, वो फरार है। बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गई है। साथ ही उन्होंने लालू यादव और नीतीश कुमार को टारगेट करते हुए कहा कि बिहार में सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही हैं । रिमोट कंट्रोल तो लालू प्रसाद के हाथ मे हैं। कानून मन्त्री तो झाँकी हैं पूरी बिहार सरकार अभी बाकी हैं।