असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने सनातन धर्म को लेकर हो रहे विवाद पर प्रतिक्रिया दी। साथ ही विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A को भी अपने निशाने पर लिया।
सनातन विवाद पर बोले CM हिमंता
हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन का मकसद हिंदू और सनातन धर्म को खत्म करना है। ये लोग सनातन और हिंदुओं को खत्म करने के लिए ही एकजुट हुए हैं। उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव में सनातन धर्म को बचने के लिए हमलोग एकजुट है। बता दें कि हिमंता बिश्व शर्मा नालंदा विश्वविद्यालय में लोकतंत्र का वैशाली उत्सव में ‘लोकतंत्र की जननी’ विषय पर आयोजित सेमिनार में शामिल होने के लिए बिहार आए हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल होंगे।