बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद, राज्य में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में तीन जिलों में जहरीली शराब से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट पर है और लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहा है। लेकिन शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। आए दिन कहीं ना कहीं पुलिस टीम पर तो कभी उत्पाद विभाग की टीम पर कार्रवाई के दौरान हमला किया जाता है। इसी कड़ी में पटना के मरीन ड्राइव पर एक्साइज विभाग की टीम पर हमला किया गया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
‘पप्पू यादव की ला’श से गुजरना होगा गिरिराज सिंह को… रोक लें नीतीश कुमार’
दरअसल राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर एक्साइज विभाग की टीम शराबियों पर कार्रवाई करने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। टीम शराब पीने वालों के साथ ही शराब तस्करों पर भी कार्रवाई कर रही थी। इसी कार्रवाई के दौरान कई शराब तस्करों को पकड़ा गया। इन तस्करों को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया और सभी को छुड़ा लिया गया। वहीं एक्साइज विभाग की गाड़ी पर भी तोड़फोड़ की गई। शराब तस्करों के हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। घटना के बाद मौके पर कई पुलिसकर्मियों ने पहुंच कर मोर्चा संभाला।
बिहार में RJD की शासन काल की तरह शराब माफियाओं को बचाया नहीं जाता, अब सजा मिलती है- BJP
इधर, मुजफ्फरपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली में छुपाकर ले जाते 1100 लीटर स्पिरिट जब्त की गई है। घटना मनियारी थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास की है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए उत्पाद विभाग ने 1100 लीटर स्पिरिट बरामद किया है। बरामद स्पिरिट के साथ अवैद्ध शराब कारोबारी और ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेगूसराय से समस्तीपुर के रास्ते स्पिरिट की खेप मुज़फ्फरपुर लाई जा रही है जिसे कांटी इलाके में पहुंचाना है। हम लोगों ने मनियारी टोल प्लाजा के निकट छापेमारी कर एक ट्रैक्टर को जब्त किया, जिसपर ईंट लदी थी। इन ईंट के बीच छुपाकर 1100 लीटर स्पिरिट बरामद किया गया है। स्पिरिट के साथ एक कारोबारी और चालक की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही ट्रैक्टर के चोरी के होने की जानकारी मिली है।