खबर पटना से है जहां शराबियों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया है। यह मामला पटना के गांधी मैदान स्थित लोदीपुर इलाके का है। जहां पुलिस को एक रेलवे क्वार्टर में शराब पार्टी चल रही थी। इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया। लेकिन वहां मौजूद कुछ शराबियों ने उन्हें छुड़ा लिया।
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम गुप्त सूचना के आधार पर वहां छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया। लेकिन उस शराब पार्टी में मौजूद लोगों ने पुलिस टीम पर ही हलमा कर दिया। और पकड़े गए अन्य शराबियों को छुड़ा लिया। पुलिस पर हुए हमले में दो पुलिस पदाधिकारी सहित तीन जवान घायल हो गए।
पुलिस पदाधिकारी के बल पर यह हमला
ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस टीम पर हुए हमले में माफियाओं और रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी बीके पांडे के साथ एक अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल थे। सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी बीके पांडे के शह मिलते ही शराबियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। इस हमले के बाद पुलिस के हिरासत में आए दर्जनों लोग फरार हो गए। हमले में घायल हुए पुलिस जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।