बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर राज्य सरकार पूरी सख्ती बरते हुए है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कानून को लेकर हमेशा ही प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश देते रहते हैं। लेकिन इन सब के बावजूद भी अवैध शराब का कारोबार करने वाले अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे। प्रदेश पुलिस ने भी अपना पूरा ध्यान शराब पीने वालों से ज्यादा शराब का अवैध कारोबार करने वालों लोगों पर केंद्रित किया हुआ है। पुलिस लगातार शराब के अवैध कारोबारियों पर छापेमारी कर उन्हें दबोचने में लगी हैं। लेकिन इस दौरान कई जगहों से ऐसी घटनाएँ सामने आती है जहां कार्रवाई करने गए पुलिसकर्मियों पर ही हमला हो जाता है। अभी तक तो उनपर पत्थरबाजी कारण की घटना ही सामने आती थी। लेकिन नया मामला काफी चौंकाने वाला है जहां पुलिस कर्मियों पर फायरिंग की गई है।
जांच की रडार पर फर्जी मदरसे, पटना हाई कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश
फायरिंग कर फाफर हुए बदमाश
दरअसल बिहार के नालंदा बिंद थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में पुलिस की टीम शराब पकड़ने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान उनपर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी की आवाज को सुनकर गांव वालों में खौफ पसर गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया लेकिन बाकि बदमाश फरार हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक गोलीबारी करीब 1 घंटे तक होती रही। हालांकि गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। गोलीबारी थमने के बाद पुलिस ने शराब कारोबारियों पर कार्रवाई जारी रखी।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बीती रात को गोलीबारी की गई जब वो शराब कारोबारियों पर छापेमारी करने गई थी। हालांकि इसके बावजूद भी पुलिस ने 10 लीटर शराब बरामद की। फिलहाल गोलीबारी करने वाले बदमाशों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।